• छात्राओं ने कहा – मो. शहीद हमें इधर – उधर टच करते हैं
बलरामपुर, 18 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शिक्षा जगत के साथ शिक्षकों के नाम को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है । दरअसल, बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल में शाहिद नामक शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है । घटना सनावल माध्यमिक शाला का है । स्कूल की छह छात्राओं ने शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित छात्राओं ने बताया कि शिक्षक मोहम्मद शाहिद अक्सर कक्षा में उन्हें अकेला करके अश्लील हरकतें करता था। छात्राएं इस डर से किसी को कुछ नहीं बता पा रही थीं कि कहीं शिक्षक उन्हें और परेशान न करे।
परिजनों ने क्या कहा?
जब छात्राओं ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया तो वे बेहद आहत हुए। परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।