8 May 2025, Thu
Breaking

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2024| भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह घोषणा गाबा टेस्ट के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे। अश्विन के इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों को चौंका दिया है, क्योंकि वह लंबे समय से भारतीय टीम के स्पिन आक्रमण की रीढ़ रहे हैं।

अश्विन का शानदार करियर
38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने अपने 13 साल लंबे करियर में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में कुल 537 विकेट लिए, जो भारत के लिए अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा, और उनके नाम 37 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज है।

अश्विन ने सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी अपना योगदान दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में 116 मैचों में 156 विकेट और टी20 में 65 मैचों में 72 विकेट उनके नाम हैं।

 

महान उपलब्धियां और यादगार पल
2011 में डेब्यू करने वाले अश्विन ने भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाई। वह 2011 के वनडे विश्व कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। हालांकि, इसके बाद वह कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए।

आईपीएल में जारी रहेगा सफर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी अश्विन आईपीएल खेलना जारी रखेंगे। वह आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे।

पढ़ें   कोरोना वैक्सीन की तैयारी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, 8 जनवरी को हर जिले में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के साथ भारतीय क्रिकेट एक युग का अंत देख रहा है। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed