प्रमोद मिश्रा
सदन से लाइव, 19 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ में आज भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सदन काफी गर्म रहा । विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोरकोट्टी और हिरोली में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोपी लगाया । इस पर डिप्टी सीएम ने जवाब दिया , जिसपर विधायक अजय चंद्राकर ने भ्रष्टाचार को छुपाने का आरोप लगाया ।
इस पर विजय शर्मा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, कई अधिकारी इस मामले पर निलंबित है और बाकियों पर जांच के बाद निलंबन की कार्यवाही की जाएगी । अजय चन्द्राकार ने कहा कि जिम्मेदार ठेकेदार कांग्रेस का जिलाध्यक्ष है । अजय चंद्राकर ने पूछा कि सरकार क्या उक्त ठेकेदार के समस्त कार्यों की जांच कराएगी, जिसपर डिप्टी सीएम ने घोषणा करते कहा कि उक्त ठेकेदार के समस्त कार्यों की जांच कराई जाएगी ।