नई दिल्ली/जैसलमेर, 21 दिसंबर 2024
शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित होने वाली जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में कई अहम फैसलों की उम्मीद की जा रही है। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में इंश्योरेंस सेक्टर पर जीएसटी दरों को कम करने और लक्जरी प्रोडक्ट्स पर बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।
148 आइटम्स पर होगी चर्चा
बैठक में कुल 148 आइटम्स पर चर्चा की जाएगी। इनमें शामिल हैं:
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और छोटी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर जीएसटी दर को मौजूदा 12% से बढ़ाकर 18% किया जा सकता है।
20 लीटर या अधिक के पैक पानी पर जीएसटी को 18% से घटाकर 5% करने की संभावना है।
साइकिल पर लगने वाले जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने पर विचार हो सकता है।
लक्जरी प्रोडक्ट्स पर बढ़ सकते हैं टैक्स रेट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, लक्जरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है:
₹25,000 से अधिक की कीमत वाली घड़ियां: 18% से बढ़ाकर 28%।
₹15,000 से अधिक के जूते: 18% से बढ़ाकर 28%।
रेडीमेड कपड़े:
₹1,500 तक की कीमत पर 5%।
₹1,500 से ₹10,000 तक की कीमत पर 18%।
₹10,000 से अधिक की कीमत पर 28%।
इंश्योरेंस सेक्टर को राहत मिल सकती है
सूत्रों का कहना है कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर लगने वाले जीएसटी को पूरी तरह से हटाया जा सकता है।
सीनियर सिटीजन्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को जीएसटी मुक्त किया जा सकता है।
5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस पर भी जीएसटी में छूट मिलने की संभावना है।
एविशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर चर्चा
जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में एविशन टरबाइन फ्यूल को जीएसटी के अंतर्गत लाने की भी चर्चा हो रही है।
अब यह देखना होगा कि जीएसटी काउंसिल किन सिफारिशों को मंजूरी देती है। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी और उद्योगों पर पड़ेगा।