29 May 2025, Thu
Breaking

छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा नया DGP: अरुण देव दौड़ में सबसे आगे, यूपीएससी से मंजूरी के बाद घोषणा जल्द

रायपुर, 21 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का नाम लगभग तय हो गया है। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों की सूची बनाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी थी।

सूत्रों के अनुसार, चयनित अधिकारियों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता शामिल हैं। इनमें अरुण देव दौड़ में सबसे आगे हैं और उनके छत्तीसगढ़ के अगले डीजीपी बनने की प्रबल संभावना है।

गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय ने करीब 20 दिन पहले संबंधित फाइल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजी थी। यूपीएससी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइल राज्य सरकार को लौटा दी गई है। अब राज्य सरकार ने अपना फैसला लगभग अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए 25 जुलाई से 03 अगस्त होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, डीएमई करेगा प्रवेश प्रक्रिया

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed