छत्तीसगढ़ में बारिश और ठंड का अलर्ट: 5 दिन स्थिर तापमान, 27-28 दिसंबर को सरगुजा-बिलासपुर में बारिश, 28 के बाद ठंड होगी तेज

Bureaucracy Exclusive Latest Weather छत्तीसगढ़ बिलासपुर सरगुजा सम्भाग

रायपुर, 25 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से ठंड से राहत है. प्रदेश में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिनों के बाद कुछ इलाकों बारिश होगी और फिर ठंड बढ़ेगी. आज बस्तर संभाग के कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में सुबह का सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र आज, 24 दिसंबर को 0830 बजे उसी क्षेत्र में बना हुआ है. हालाँकि, संबंधित चक्रवाती परिसंचरण अब औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे उसी क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में कमज़ोर होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में सुबह का सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र आज, 24 दिसंबर को 0830 बजे उसी क्षेत्र में बना हुआ है. हालाँकि, संबंधित चक्रवाती परिसंचरण अब औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे उसी क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में कमज़ोर होने की संभावना है.

 

 

राजधानी में मौसम का हाल

वहीं रायपुर शहर आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

पढ़ें   CM ने दी बधाई : बुद्ध पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है. प्रदेश में 28 दिसंबर के बाद से तेज ठंड बढ़ेगी. वहीं सबसे ठंडा सूरजपुर रहा, यहां 10.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया तो सबसे ज्यादा तापमान कांकेर में 28.9 डिग्री दर्ज की गई है.

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *