रायपुर, 25 दिसंबर 2024| राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा को कड़ा कदम उठाने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री ने सीएम के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ था। जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिससे प्रशासन को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।
गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी
पुलिस ने भर्ती घोटाले में शामिल कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है। यह निर्णय भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, “पुलिस भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।”
मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।