GST रिटर्न फाइलिंग और टैक्स निपटान का आखिरी मौका: 31 दिसंबर तक निपटाएं जरूरी काम, वरना लगेगा जुर्माना

Bureaucracy Exclusive Latest बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर,26 दिसंबर 2024| जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इस तारीख तक एनुअल रिटर्न फाइल नहीं हुआ, तो 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा।

अगर आपका वार्षिक टर्नओवर 20 करोड़ से कम है और पांच करोड़ से अधिक है, तो यह जुर्माना 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा। टर्नओवर पांच करोड़ तक है, तो जुर्माना 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा।

विवाद से विश्वास स्कीम 2.0 का फायदा भी 31 दिसंबर तक

 

 

राज्य जीएसटी को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27,500 करोड़ की जीएसटी वसूलनी है। इसमें से विभाग ने अभी तक करीब 13 हजार करोड़ ही वसूले हैं। इस प्रकार अभी भी 14 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली करनी है।

दूसरी ओर इन दिनों राज्य जीएसटी ने वर्ष 2017 से पहले के वैट मामलों को निपटाने के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरू की है। यह योजना उपभोक्ताओं के फायदे के लिए है।आयकर विभाग अपने लंबित मामलों को निपटाने के लिए विवाद से विश्वास स्कीम 2.0 चला रहा है। 31 दिसंबर इस स्कीम की आखिरी तारीख है।

Share
पढ़ें   राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर प्रारंभ हुआ कोरबा जिला में सर्वे ऑफ इंडिया का जी पी एस सर्वे कार्यक्रम, जी पी एस सर्वे अगले 15 दिवस में होगा पूर्ण उसके बाद ड्रोन सर्वे प्रारम्भ होकर अगले 2 माह में पूर्ण होने की संभावना

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *