12 May 2025, Mon 6:39:23 AM
Breaking

रेलवे में बड़ा फेरबदल: देशभर में 23 डीआरएम का तबादला, बिलासपुर और रायपुर को मिले नए प्रबंधक

जबलपुर, 27 दिसंबर 2024| रेलवे बोर्ड ने देशभर के 23 मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) का एक साथ तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार, बिलासपुर और रायपुर मंडलों में भी नए डीआरएम की नियुक्ति की गई है।

बिलासपुर मंडल में राजमल खोईवाल को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। वे उत्तर पश्चिम रेलवे में NFHAG/IRSSE अधिकारी के पद पर कार्यरत थे और अब प्रवीण पांडे का स्थान लेंगे।

वहीं, रायपुर मंडल में कोगंती संबसीवा राव को नया डीआरएम बनाया गया है। वे दक्षिण मध्य रेलवे में SAG/IRTS अधिकारी थे और अब संजीव कुमार, IRSEE का स्थान लेंगे।

 

Share
पढ़ें   हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा पहुँची सारागांव के सरस्वती संस्कार केंद्र, बीजेपी नेता जी एस मिश्रा ने वैदिक मंत्रों के साथ किया संतों का स्वागत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed