राजधानी रायपुर में शास्त्री चौक पर यातायात जाम से अब मिलेगी निजात: 29 दिसंबर से ऑटो-ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध, प्रशासन ने ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए बनाई नई मार्ग व्यवस्था

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर, 28 दिसंबर 2024| शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सवारी ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 29 दिसंबर से सभी प्रकार के सवारी ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रायपुर, डॉ. अनुराग झा ने ऑटो चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों का स्थलीय निरीक्षण

 

 

एक दिन पूर्व कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत रायपुर विश्वदीप, आरटीओ रायपुर आशीष देवांगन, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के सभी जोन अधिकारियों के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान शास्त्री चौक में सवारी ऑटो और ई-रिक्शा वाहनों के कारण यातायात दबाव को देखते हुए इन वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में निर्णय

इसके पालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा ने रायपुर शहर के ऑटो और ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा से अवगत कराते हुए निर्णय लिया गया कि शास्त्री चौक में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए सभी प्रकार के सवारी ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस पर ऑटो संघ के पदाधिकारियों ने सहमति जताई।

पढ़ें   महादेव-सट्टा केस में SEBI की एंट्री :ईडी ने चार्जशीट में खुलासा, शेयर मार्केट में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का इंवेस्ट

शास्त्री चौक के लिए वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था:

1. टाटीबंध से शास्त्री चौक:

टाटीबंध से आने वाले सवारी ऑटो शहीद स्मारक भवन तक आ सकते हैं।

बाम्बे मार्केट कटिंग से यू-टर्न लेकर वापस टाटीबंध की ओर जा सकते हैं।

2. रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक:

रेलवे स्टेशन से आने वाले सवारी ऑटो कचहरी चौक तक आ सकते हैं।

खालसा स्कूल टर्निंग से यू-टर्न लेकर रेलवे स्टेशन लौट सकते हैं।

तेलीबांधा या कालीबाड़ी की ओर जाने के लिए ऑक्सीजोन से अंबेडकर चौक मार्ग का उपयोग करेंगे।

3. तेलीबांधा से शास्त्री चौक:

तेलीबांधा से आने वाले सवारी ऑटो नगर घड़ी चौक तक आ सकते हैं।

वहां से बंजारी चौक, राजभवन चौक, और अंबेडकर चौक मार्ग का उपयोग कर वापस जा सकते हैं।

जय स्तंभ चौक जाने के लिए बंजारी चौक, डीकेएस अस्पताल, और लाल गंगा शॉपिंग मॉल रोड का उपयोग किया जा सकता है।

4. पचपेड़ी नाका से शास्त्री चौक:

पचपेड़ी नाका से आने वाले सवारी ऑटो/ई-रिक्शा बंजारी चौक में सवारी उतारकर यू-टर्न लेकर वापस जा सकते हैं।

रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक, राजभवन चौक, अंबेडकर चौक, ऑक्सीजोन, और खालसा स्कूल चौक मार्ग का उपयोग करेंगे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि:

बैठक में डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर, शहर ऑटो संघ से कमल पांडेय, ई-रिक्शा संघ से सुरेश तिवारी, स्कूल ऑटो संघ से जगदीश तिवारी, रेलवे स्टेशन ऑटो संघ से नारायण दास सोनी सहित सईद उद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, संदीप कुमार, बिसेक जगत, शेख अब्दुल रसीद, दीपक मुदलियार, पवन यदु, मुन्ना, और शब्बीर उपस्थित थे।

यह निर्णय शहर में यातायात की सुगमता और सुरक्षा के लिए लिया गया है।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *