13 May 2025, Tue
Breaking

Allu Arjun Case : ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर पर मची भगदड़ में महिला की मौत, हाईकोर्ट से मिली थी जमानत, आज कोर्ट में सुनवाई पर सबकी नजर

हैदराबाद, 30 दिसंबर 2024| हैदराबाद के संध्या थिएटर में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होगी। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद अल्लू अर्जुन को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।

अंतरिम जमानत के बाद की स्थिति

नामपल्ली कोर्ट द्वारा अल्लू अर्जुन को दी गई 14 दिन की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो गई। सुपरस्टार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। लेकिन उनकी जमानत पर फैसला टल गया था। आज, 30 दिसंबर, को उनकी जमानत की तारीख तय की गई है।

 

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 4 दिसंबर की है, जब हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया था।

शिकायत और कार्रवाई

मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share
पढ़ें   FIR : CM भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ दर्ज हुई फिर, ब्राम्हण समाज के खिलाफ किया था गलत शब्दों का इस्तेमाल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed