नई दिल्ली, 30 दिसंबर 2024| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें विस्तार दिया गया था. हालांकि, 6 महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक जेपी नड्डा(JP Nadda) भाजपा के अध्यक्ष हैं. पार्टी में संगठन बदलने की कवायद तेज हो गई है और सूत्रों का कहना है कि संक्रांति के बाद BJP को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. इसे लेकर बैठकें शुरू हो चुकी हैं और जल्दी ही किसी नेता के नाम पर मुहर लग सकती है, जिनमें भूपेंद्र यादव, अनुराग सिंह ठाकुर और शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं.
हालाँकि, पार्टी 15 जनवरी तक जिला और राज्य अध्यक्षों का चुनाव करना चाहती है; कम से कम आधे राज्यों को संक्रांति तक नए अध्यक्ष मिल जाएंगे, फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. रविवार को भाजपा ने मुख्यालय में इस मुद्दे पर एक बैठक भी बुलाई थी. संगठन महामंत्री बीएल संतोष और जेपी नड्डा सहित कई अधिकारी ने इस मीटिंग में संगठन पर्व पर भी चर्चा की है, जिसके तहत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और पार्टी का मानना है कि पूरी तरह से प्रूफ व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे पार्टी को पता चल सके कि कौन संगठन से जुड़ रहा है. पार्टी नेताओं के अनुसार, योजना है कि घर-घर जाकर भी सदस्य बनाए जाएं. इससे पार्टी को लोगों तक पहुंच बनाने का एक मौका मिल सकेगा.
भाजपा ने इसी साल अक्टूबर में 10 करोड़ सदस्यों का आंकड़ा पार कर लिया था. रविवार को जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने संगठन चुनाव का जायजा लिया, एक अधिकारी ने कहा कि यह बैठक सफल रही, जिसमें हमने संगठन के हर पहलू पर विचार किया. इस बैठक में यह भी तय हुआ कि अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को पूरे वर्ष मनाया जाएगा.
अटल जी की जयंती को पूरे वर्ष सुशासन वर्ष के तौर पर मनाया जाएगा. पार्टी फिलहाल इस बात पर जोर दे रही है कि संक्रांति तक जिला और राज्यों के अध्यक्ष चुने जाएं, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. भाजपा भी हिंदू धर्म की इस मान्यता का पालन करती है कि संक्रांति अक्सर किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत होती है.