डॉ मोहन भागवत ने कहा- सामाजिक समरसता से ही बनेगा मजबूत भारत, गुरु घासीदास के सिद्धांतों को जीवन में उतारने पर दिया जोर

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर, 30 दिसंबर 2024| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने सामाजिक समरसता को राष्ट्रीय चरित्र का मूलभूत तत्व बताया है। 30 दिसंबर को उन्होंने सामाजिक समरसता गतिविधि से जुड़े कार्यों पर स्वयंसेवकों व अधिकारियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया।

संतों व हुतात्माओं के अहर्निश त्याग से स्थापित हुई सामाजिक समरसता

इस अवसर पर डॉ मोहन भागवत ने कहा कि भारत में प्रत्येक गांव, तहसील व जिले में सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने वाली सज्जन शक्ति रहती है। उन्होंने हमेशा जाति, पंथ से ऊपर राष्ट्रीय हितों को रखा। यही वजह है कि 140 करोड़ भारतीय किसी भी धर्म, जाति, पंथ से क्यों न आते हों, वह अपने राष्ट्रीय चरित्र को नहीं भूलते।

 

 

देश में भाषा, वेशभूषा, पूजा पद्धति, उपासना के अलग-अलग आचरण करने वाले पंथ, जाति को भारतीयता की डोर एक सूत्र में पिरोए रखती है। आज राष्ट्रीय चरित्र की स्थापना के लिए सामाजिक समरसता की जड़ों को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा, मंदिर, जलाशय, शमशान आदि पर सभी जाति, पंथ, वर्गों का समान अधिकार है। यह कोई आज से है, ऐसा नहीं है। यह भारत का शाश्वत आचरण है।

डॉ मोहन भागवत ने कहा, हमारी ज्ञान परंपरा कहती है, “हिन्दव: सोदरा: सर्वे, न हिंदू पतितो भवेत्। मम दीक्षा धर्म रक्षा, मम मंत्र समानता।” अर्थात हम सभी हिन्दू भाई-भाई हैं, कोई हिन्दू पतित नहीं हो सकता।

भारतीय जीवन मूल्यों में सामाजिक समरसता के दर्शन होते हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम ऐसे ऋषि-मुनियों, संत व हुतात्माओं के चिंतन व दर्शन को आत्मसात करें। उन्होंने कहा, समाज में नकारात्मक शक्तियां प्रत्येक कालखण्ड में हुई हैं, किंतु समाज ने अपनी एकता, अखंडता से हमेशा समाज के अनुकूल व्यवस्था का निर्माण किया। उन्होंने पूज्य गुरुघासीदास का उल्लेख करते हुए कहा, आज उनके विचार वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों का दिग्दर्शन करते रहेंगे। गुरु घासीदास ने मानव मात्र ही नहीं, जीव-जंतुओं व प्रकृति के साथ मानवता पूर्ण व्यवहार का संदेश दिया।

पढ़ें   मतदान की हर पल की गतिविधि पर नजर रखने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित

यहाँ उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लगातार सामाजिक समरसता की दिशा में कार्य कर रहा है। सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 दिसंबर से छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *