16 Mar 2025, Sun 1:04:59 AM
Breaking

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव करेंगे पदयात्रा : डीलिस्टिंग और धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून की मांग को लेकर पदयात्रा करेंगे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, प्रबल बोले : “हिंदुओं को जगाना मेरा लक्ष्य है…हिंदुओं की घर वापसी कराते रहेंगे…”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ में हिंदूवादी चेहरे और अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जल्द ही क्रिप्टो क्रिश्चिनिटी के साथ डीलिस्टिंग और धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून की मांग को लेकर जशपुर से रायपुर तक पदयात्रा करने वाले हैं । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हमारे बीच कई ऐसे हिंदू हैं, जो क्षद्म रूप से हमारे समाज में रहकर हमको कमजोर करने का प्रयास करते हैं ।

 

 

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हमारे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी क्रिश्चन थे, लेकिन वो अपने आपको आदिवासी बोलते रहे । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आगे कहा कि हमारे सनातन समाज के लिए सबसे बड़ी समस्या डीलिस्टिंग है, क्योंकि जो लोग धर्मांतरित हो चुके हैं वो लोग भी आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, जिससे वनवासियों को जो आरक्षण मिलना चाहिए उसका लाभ धर्मांतरित हो चुके लोग ले रहे हैं ।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून की मांग को लेकर हम जल्द ही एक पदयात्रा करेंगे, इस पदयात्रा की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा ।

सक्ती में 651 धर्मांतरित परिवारों की कराई घर वापसी

छत्तीसगढ़ के सक्ती के नंदेली भांटा ग्राउंड में रविवार को एक भव्य आयोजन हुआ। जिसमें अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 651 परिवार के हजारों लोगों को विधि विधान से घरवापसी कराई। हवन सम्पन्न होने के बाद पग प्रक्षालन कर हुई हिन्दू धर्म में वापसी हुई। इस दौरान सर्व सनातन हिन्दू पंचायत सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिसमें संतों की हुई धर्म पंचायत हुआ।

पढ़ें   आईआईटी भिलाई डीएएडी (DAAD) जर्मनी ने संकाय आदान-प्रदान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

हिंदू पंचायत सम्मेलन में प्रतिभा सम्मान के साथ अन्य धार्मिक आयोजन हुए। समारोह में बस्तर सांसद और जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े भी उपस्थित रहे।

सर्व सनातन हिंदू पंचायत विराट हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने इसाई और मुस्लीम समाज को छोड़कर हिंदू सनातन धर्म अपनाया। वहीं 651 परिवारों के हजारों लोग जो ने अन्य मत अपना चुके थे, जो वापस अपने मूल हिंदू धर्म में आ गए हैं। अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा सभी की पूजा-अर्चना एवं शुद्धिकरण हवन कर गंगाजल से पैर धोकर तिलक लगाते हुए सभी को सम्मान के साथ हिंदू सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई और सभी को रामायण भी दिया।

अखिल भारतीय घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि, हिंदुत्व की रक्षा मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है। और आज हजारों लोगों की मूल धर्म में वापसी होना अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार इन षड्यंत्रों को बेनकाब करते रहेंगे। और घर वापसी कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।

Share

 

 

 

 

 

You Missed