रायपुर 2 जनवरी 2025
बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दाउ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में उनके ऑपरेशन की तैयारी चल रही है। आपको बता दे विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में विगत 17 अगस्त से जेल में बंद है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों देवेंद्र यादव की तबियत बिगड़ गयी थी। पेट की मांसपेशी से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए देवेंद्र यादव का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले देवेंद्र यादव को मेडिकल फिटनेस के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। जहां सारी जांच की गई। मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद उनका देवेंद्र यादव का डीकेएस अस्पताल में ऑपरेशन होगा।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई से देवेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लगातार जमानत के अभाव में देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ रही है। देवेंद्र यादव जमानत के अभाव में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस दौरान टीम राहुल गांधी के सदस्य, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब समेत पार्टी के बड़े नेता देवेंद्र यादव से मुलाकात करने जेल पहुंचे थे।