Ind Vs Aus: रोहित टीम से बाहर, बुमराह को मिली कमान, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Bureaucracy Exclusive Latest खेल

नई दिल्ली, 03 जनवरी 2025जैसी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहे चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने बड़े बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर जसप्रीत बुमारह को कप्तानी देना है। रोहित की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है।

भारत के लिए ये मैच काफी अहम है। इसके दो कारण है। पहला कारण है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा। दूसरा कारण है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखना। पिछले 10 साल से ट्रॉफी भारत के पास ही है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम होगी और ट्रॉफी वो ले जाएगी। वहीं भारत के जीतने से सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी और ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। इसलिए गौतम गंभीर ने इस मैच को लेकर बड़े फैसले किए हैं।

 

 

रोहित की खराब फॉर्म

टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जब कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे तभी ये साफ हो गया था कि रोहित मैच में नहीं खेलेंगे और बुमराह कप्तानी करेंगे। ठीक वैसा ही हुआ। इसका साफ मतलब है कि यशस्वी के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। चौथे टेस्ट मैच में बाहर किए गए शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है और उनका नंबर-3 पर खेलना तय है। रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उनकी कप्तानी में भी धार नजर नहीं आ रही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित ने खुद को ड्रॉप किया है और वह आराम कर रहे हैं।

पढ़ें   तबादला नीति पर CM भूपेश का बड़ा बयान : BJP के आरोप पर CM ने तबादला नीति को लेकर दिया जवाब, CM ने कहा - 'तबादला व्यवस्था सुधारने के लिए जरूरी'

कुछ यही हाल विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का था। पंत के बल्ले से भी इस सीरीज में रन नहीं निकले हैं। उनका रैवया भी टीम को खटका है। हालांकि, वह टीम से बाहर नहीं हैं। वह खेल रहे हैं। आकाशदीप को चोट लगी है और पहले ही यह तय था कि वह नहीं खेलेंगे। उनकी जगह प्रसिद कृष्णा को मौका दिया गया है। वह इस सीरीज में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। ये कृष्णा का ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू है।

मिचेल मार्श बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मिचेल मार्श को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह बेयू वेबस्टर टीम में आए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम:- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलियाई टीम:- पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेयू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *