बिश्रामपुर, 03 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर ओ. लोहित विज (32) का शव उनके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव उनके मकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित कमरे में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। परिजनों के केरल से लौटने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
मृतक ओ. लोहित विज नगर पंचायत शिवनंदनपुर के मुख्य मार्केट स्थित पुराने थाना भवन के समीप रहते थे। वह आईसीआईसीआई बैंक सूरजपुर में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत थे। रोज की तरह वह शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे घर लौटे। खाना खाने के बाद उन्होंने अपनी मां और नानी से बातचीत की और फिर ऊपर के कमरे में सोने चले गए।
रात करीब 11:30 बजे बैंक में उनके सहकर्मी योगेंद्र साहू ने मृतक के मामा विनोद कुमार को फोन कर बताया कि लोहित उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। मामा ने तुरंत भांजे को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब वे उनके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा धक्का देकर खोला गया।
गले में बंधी थी बेडशीट, बेड पर बेसुध पड़े थे लोहित
कमरे के अंदर जाकर मामा ने देखा कि लोहित बेड पर बेसुध पड़े हुए हैं और उनके गले में बेडशीट लिपटी हुई थी। इसके बाद आसपास के पड़ोसियों को सूचना दी गई और तुरंत उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्थमा की थी शिकायत
मृतक के मामा विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि लोहित को अस्थमा की समस्या थी और वह नियमित रूप से इन्हेलर का इस्तेमाल करते थे। हालांकि, गले में बेडशीट बंधी होने के कारण उनकी मौत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
पत्नी और भाई केरल में, मां शिक्षिका
लोहित की पत्नी अपनी ढाई वर्षीय बेटी के साथ केरल स्थित मायके गई हुई हैं। उनका छोटा भाई सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिए केरल में है। मां जयश्री विजय, जो शासकीय आजाक कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिश्रामपुर में शिक्षिका हैं, ने पुलिस को पूरी जानकारी दी। परिजनों के केरल से लौटने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानकर सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
मौत पर उठ रहे हैं कई सवाल
बैंक मैनेजर के गले में बेडशीट बंधी होने और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह आत्महत्या का मामला है, या किसी ने उनकी जान ली? पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में शोक और हैरानी
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। लोहित विज को उनके सहकर्मियों और पड़ोसियों के बीच एक ईमानदार और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। उनकी अचानक मौत से सभी स्तब्ध हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम और जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।