रायपुर, 03 जनवरी 2024| छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे। मुंगेली के आगर खेल परिसर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 11:30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुंगेली पहुंचेंगे।
आगर खेल परिसर में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के बाद वे राजनांदगांव जाएंगे, जहां आचार्य श्री विद्यासागर भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57वें प्रांत अधिवेशन में शामिल होंगे। इसके बाद, वे राजनांदगांव से रायपुर लौटकर बीजेपी के कार्यलय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भी जाएंगे।