26 Apr 2025, Sat 1:20:02 PM
Breaking

CG में दो हजार से अधिक घुसपैठियों पर हुई कार्रवाई : डिप्टी CM विजय शर्मा के निर्देश के बाद प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, विजय शर्मा बोले : “संदिग्ध रूप से रह रहे लोगों का छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सियासी गलियारों में आए दिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बयानबाजी होती रहती है। लेकिन इस बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ घुसपैठिए राज्य से बाहर चले गए हैं। हालांकि सरकार उन्हें ट्रेस भी कर रही है। वहीं, मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भी बड़ा बयान सामने आया है।

 

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि संदिग्ध रूप से रह रहे लोगों का छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है। छत्तीसगढ़ से बाहर जाते हैं तो भी उन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दोबारा कोई संदिग्ध लोगों की एंट्री न हो पाए इसलिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि 2000 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। 2 हजार से ज्यादा संदिग्ध घुसपैठियों पर कार्रवाई हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कवर्धा के अलावा पुलिस ने दुर्ग-भिलाई के कई क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद से कई बांग्लादेशी घुसपैठिए छत्तीसगढ़ से बाहर चले गए हैं। प्रदेश से बाहर गए बांग्लादेशी घुसपैठियों का नंबर बंद आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आईएमईआई नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस कर रही है। बता दें अधिकांश बांग्लादेशी घुसपैठिए फेरी लगाने का काम करते थे या तो फैक्ट्रियों में काम करते थे।

पढ़ें   स्वामी आत्मानंद स्कूल के लोकार्पण के बाद बच्चों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री CM बघेल, चाइनीज चेकर में मुख्यमंत्री ने चली चाल तो छात्र ने बाजी करायी ड्रा

आपको बताते चलें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल किया था कि कितने घुसपैठियों पर अब तक कार्यवाही हुई है? विजय शर्मा ने तब भी कहा था कि कोई बिना अपनी पहचान बताएं छत्तीसगढ़ में नहीं रह सकता । डिप्टी सीएम ने कहा था कि कवर्धा, दुर्ग – भिलाई के साथ बलौदाबाजार और अन्य जगहों पर कार्यवाही हुई है और आगे भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रहेगी ।

दरअसल, कांग्रेस के सरकार के समय कवर्धा के साथ प्रदेश के कई क्षेत्रों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तादाद छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ने का आरोप बीजेपी ने लगाया था । विजय शर्मा ने उस वक्त भी कहा था कि अगर छत्तीसगढ़ के बीजेपी की सरकार आती है, तो अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को भगाया जाएगा और अब ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिल रही है ।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed