प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 3 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधानों के अनुसार जिले के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आवंटन, आरक्षण की कार्यवाही 8 जनवरी 2025 को सम्पन्न होगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य हेतु 8 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष हेतु अपरान्ह 1 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में प्रवर्गवार स्थान आवंटन, आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। इसीतरह जनपद पंचायत सदस्य हेतु 8 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत बलौदाबाजार, अपरान्ह 12 बजे से जनपद पंचायत कसडोल और पलारी, अपरान्ह 1 बजे से जनपद पंचायत भाटापारा और सिमगा हेतु प्रवर्गवार एवं महिलाओ के प्रवर्गवार स्थान आरक्षण की कार्यवाही जिला पंचायत सभाकक्ष बलौदाबाजार में सम्पन्न होगा। सरपंच पद के प्रवर्गवार एवं महिलाओ के प्रवर्गवार स्थानों के आवंटन, आरक्षण की कार्यवाही सबंधित जनपद पंचायत सभाकक्ष में 8 जनवरी 2025 को प्रातः 10 से शुरू होगी। इसीतरह पंच पद के प्रवर्गवार एवं महिलाओ के प्रवर्गवार स्थानों के आवंटन, आरक्षण की कार्यवाही सबंधित जनपद पंचायत सभाकक्ष में 9जनवरी 2025 को प्रातः 10 से शुरू होगी।