रायपुर, 04 जनवरी 2024| जीई रोड स्थित नेशनल कापारेट पार्क में संचालित ठेका फर्म मेसर्स कैलाश अग्रवाल में एक कर्मचारी ने मालिक कैलाश अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी की और उसे लगभग 1 करोड़ रुपए का गबन कर दिया। इस मामले में रायपुर पुलिस ने सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी रिपोर्ट फर्म के एकाउंटेंट सतीश सिंगौर ने लिखवाई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमित अग्रवाल फर्म में सामानों की खरीदी का काम देखता था। जांच में पता चला कि आरोपी ने अमन ट्रेडर्स नाम से एक फर्जी फर्म बनाई थी, जिसके माध्यम से उसने भवन निर्माण सामग्री मंगाने का फर्जी बिल तैयार किया और लगभग 40-50 लाख रुपए का गबन किया। आरोपी ने पिछले 4-5 वर्षों में विभिन्न सामानों के लिए फर्जी ऑर्डर दिए और संबंधित सामग्री को फर्म के बजाय अन्य जगहों पर उतरवाया।
पुलिस का कहना है कि गबन की कुल राशि एक करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। आरोपी के साथ कई अन्य लोग भी जुड़े हुए थे, जिनका खुलासा पुलिस की जांच के बाद होगा।