रायपुर में बड़ा धोखाधड़ी कांड: ठेका फर्म के कर्मचारी ने मालिक को लगाया 1 करोड़ का चपत; फर्जी फर्म और बिल के जरिए हुआ गबन, FIR दर्ज

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर, 04 जनवरी 2024| जीई रोड स्थित नेशनल कापारेट पार्क में संचालित ठेका फर्म मेसर्स कैलाश अग्रवाल में एक कर्मचारी ने मालिक कैलाश अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी की और उसे लगभग 1 करोड़ रुपए का गबन कर दिया। इस मामले में रायपुर पुलिस ने सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी रिपोर्ट फर्म के एकाउंटेंट सतीश सिंगौर ने लिखवाई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमित अग्रवाल फर्म में सामानों की खरीदी का काम देखता था। जांच में पता चला कि आरोपी ने अमन ट्रेडर्स नाम से एक फर्जी फर्म बनाई थी, जिसके माध्यम से उसने भवन निर्माण सामग्री मंगाने का फर्जी बिल तैयार किया और लगभग 40-50 लाख रुपए का गबन किया। आरोपी ने पिछले 4-5 वर्षों में विभिन्न सामानों के लिए फर्जी ऑर्डर दिए और संबंधित सामग्री को फर्म के बजाय अन्य जगहों पर उतरवाया।

पुलिस का कहना है कि गबन की कुल राशि एक करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। आरोपी के साथ कई अन्य लोग भी जुड़े हुए थे, जिनका खुलासा पुलिस की जांच के बाद होगा।

 

 

Share
पढ़ें   सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी बार IPL फाइनल में पहुंची : क्वालिफायर-2 में राजस्थान को 36 रन से हराया, राजस्थान का फाइनल खेलने का टूटा सपना

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *