10 May 2025, Sat 8:24:49 PM
Breaking

बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: रायपुर-दुर्ग कुम्हारी टोल नाका बंद, अब नागरिकों को मिलेगी टोल शुल्क से मुक्ति

रायपुर, 04 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ की जनता की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, दुर्ग-कुम्हारी टोल टैक्स को समाप्त करने की मांग आखिरकार पूरी हो गई। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए केंद्र सरकार को निवेदन भेजा गया था।

सांसद की इस पहल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत संज्ञान लिया और आवश्यक कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप रायपुर-दुर्ग कुम्हारी टोल नाका को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।

यह फैसला क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में सामने आया है, जिससे अब इस मार्ग पर यात्रा करने वालों को टोल शुल्क से पूरी तरह छूट मिलेगी।

 

स्थानीय जनता ने इस फैसले के लिए केंद्र सरकार और सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह कदम उनकी दैनिक यात्रा को अधिक सुगम और सस्ती बनाएगा।

Share
पढ़ें   भारत सरकार ने दी छत्तीसगढ़ में 7 नए खेलो इंडिया सेंटर्स की स्वीकृति

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed