मन्नू मिश्रा
सूरजपुर, 04 जनवरी 2025
सूरजपुर जिले में अवैध कोयला, शराब और जुआ पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने सभी थानों और चौकियों को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में खड़गवां चौकी पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए जगन्नाथपुर महान-3 खदान से चोरी किए गए कोयले को बरामद किया। यह कोयला बलराम के घर के पास लावारिस हालत में पाया गया। पुलिस ने करीब 11 क्विंटल कोयला, जिसकी कीमत लगभग ₹6600 है, जब्त कर लिया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक विनय, आरक्षक अशोक कनौजिया, मनोज राय, अनिल, हरिशंकर सिंह और विकास सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए अपने अभियान को और तेज कर दिया है।