बीजापुर, 04 जनवरी 2024
बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के खिलाफ पत्रकारों और नागरिकों ने स्वस्फूर्त रूप से शहर बंद और चक्का जाम कर दिया। हत्या के मामले में पत्रकारों ने मांग की है कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
पत्रकारों का आरोप है कि बीजापुर एसपी और आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बीच संबंध हैं। वे 2 जनवरी की रात 3 बजे ठेकेदार की साइट पर गए थे, जबकि मुकेश चंद्राकर की लाश 3 जनवरी की देर शाम वहां से बरामद की गई। आरोप है कि एसपी ने लोकेशन की जानकारी मिलने के बावजूद उस जगह की तलाशी नहीं ली।
पत्रकारों ने एसपी को तत्काल हटाए जाने की मांग की है और कहा है कि मुकेश चंद्राकर का अंतिम संस्कार एसपी के हटने के बाद ही किया जाएगा।