गरियाबंद में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: एक नक्सली ढेर, दो घायल, तीन हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद, तलाशी अभियान जारी

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

गरियाबंद, 04 जनवरी 2024| गरियाबंद के इंदागांव थाना क्षेत्र के कांडसर और नागेश के जंगलों में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस संयुक्त अभियान में गरियाबंद जिला बल, एसओजी नुआपाड़ा, सीआरपीएफ की 65वीं और 211वीं वाहिनी तथा 207 कोबरा बटालियन की टीमें शामिल रहीं। फोर्स को एक नक्सली का शव बरामद हुआ है, जबकि दो अन्य नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिलो है। इसके पूर्व गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने 3 नक्सलियों के शव बरामद होने की पृष्टि की थी मगर बाद में प्रेस रिलीज जारी कर एक नक्सली का शव बरामद और 2 के घायल होने की जानकारी गरियाबंद एसपी द्वारा जारी की गईं।

सुबह 7 बजे शुरू हुई मुठभेड़, जंगल में तलाशी अभियान जारी

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि मुठभेड़ बुधवार सुबह करीब 7 बजे कंडासर पहाड़ी में शुरू हुई। सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि उदंती एरिया कमिटी के नक्सली इस इलाके में मौजूद हैं। ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से कई घंटे तक गोलीबारी हुई। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि अन्य नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

 

 

तीन हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद

घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने तीन सिंगल शॉट हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान बरामद किया है। यह संकेत मिल रहे हैं कि इस क्षेत्र में नक्सली बड़ी साजिश की योजना बना रहे थे, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
सीआरपीएफ की टीम के कमांडर ने गरियाबंद एसपी द्वारा दी गई तीन नक्सलियों की मौत की जानकारी पर विराम लगाते हुए एक नक्सली के मरने की पृष्टि की है।

Share
पढ़ें   बिलासपुर : नितिन नबीन बोले- मोदी सरकार के नौ साल 'बेमिसाल', सीएम बघेल को घेरा; बिहार में हुए पुल कांड पर दो टूक

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *