11 May 2025, Sun
Breaking

CG के जशपुर में दुर्गा मंदिर के पुजारी से बदतमीज़ी करने वाला नासिर अली गिरफ्तार, पूजा में व्यवधान डालने और धमकी देने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

• ⁠मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत दुर्गा मंदिर का

• ⁠आरोपी नासिर अली को किया गिरफ्तार

जशपुर, 04 जनवरी 2024| छत्तीसगढ़ के जशपुर के बगीचा में नासिर अली ने माँ दुर्गा मंदिर के लाउडस्पीकर को बंद कराने मंदिर के पुजारी से बदतमीज़ी की।

 

मंदिर के पुजारी भूपेंद्र पाठक पिता लालमणि पाठक ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दुर्गा मंदिर बगीचा का पुजारी है व दिनांक 03.01.2025 को प्रातः 06 से 07 बजे दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ, आरती कर रहा था कि, इसी दौरान पूजा पाठ में व्यवधान उत्पन्न करते हुए एक विशेष वर्ग समुदाय का व्यक्ति नासिर अली खान निवासी रौनी रोड बगीचा के द्वारा अभद्रता पूर्वक, अपशब्द कहते हुए जोर जोर से चिल्लाकर मुझे भजन, पूजा पाठ, व लाउड स्पीकर बंद करने के लिए कहा गया। बंद नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। व पूजा पाठ करने आए अन्य व्यक्तियों को भी पूजा आरती करने से रोका गया। जिससे हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।

रिपोर्ट पर थाना बगीचा पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा. पु.से.) के दिशा निर्देश में आरोपी नासिर अली खान के विरुद्ध बी एन एस की धारा 196(2),299 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर सूचना के तुरंत बाद ही आरोपी नासिर अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि धार्मिक सौहार्दय बिगाड़ने का प्रयास अगर किसी व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, तो पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा।

Share
पढ़ें   PM Narendar Modi visit in Raigarh: 6350 करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात दी, PM बोले- छत्तीसगढ़ देश का पावर हाउस

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed