महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज : लॉटरी सिस्टम से निकलेगा आरक्षण, 16 जनवरी को आचार संहिता लगने के पूरे आसार

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर, 07 जनवरी 2025

महापौर और अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए 7 जनवरी का दिन सबसे महत्वपूर्ण होगा। नगरीय प्रशासन विभाग मंगलवार को नगर निगमों में महापौर और नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया करेगी। इसके आधार पर तय होगा कि किस निकाय में किस वर्ग का उम्मीदवार चुनाव लड़ पाएगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे अन्य बड़े नगर निगमों के आरक्षण पर सभी की निगाह टिकी हुई है।

आरक्षण की प्रक्रिया राजधानी के साइंस कॉलेज परिसर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 7 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से होगी। आरक्षण की प्रक्रिया को कोई भी व्यक्ति तय समय में आकर देख सकता है। इससे पहले नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 27 दिसम्बर 2024 की तिथि तय की थी। अपरिहार्य कारणों से 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था।

 

 

15 जनवरी को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट

राज्य निर्वाचन आयोग ने भी नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद माना जा रहा है कि राज्य में कभी भी इस माह में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो सकती है। नगरीय निकाय चुनाव के फरवरी महीने में आयोजित होने की संभावना है। नगरीय निकाय का कार्यकाल पूरा होने के बाद नगर निगम में प्रशासक नियुक्त कर दिए गए हैं।

पंचायतों के लिए कल से आरक्षण की प्रक्रिया

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल से आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । सबसे पहले सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण होगा उसके बाद वार्ड पंच के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होगी ।

पढ़ें   तीस लाख रुपए की धोखाधड़ी : क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर की ठगी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

16 जनवरी को आचार संहिता संभव

15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा । ऐसे में 16 जनवरी को प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी । आचार संहिता के दौरान स्थानांतरण के साथ लोकार्पण और भूमिपूजन पर पाबंदी लगेगी ।

 

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *