नई दिल्ली, 07 जनवरी 2025
दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव का ऐलान होने जा रहा है। चुनाव आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मंगलवार को दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं। दिल्ली में आमतौर पर एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं।
अंतिम मतदाता सूची जारी
चुनाव आयोग ने बीते सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी। इस सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं। इनमें 85,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार 18 से 19 वर्ष के करीब 2 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
मतदाता सूची में बदलाव की प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया के तहत आवेदन लिए जाते हैं। इसके लिए फॉर्म 6 (नाम जोड़ने) और फॉर्म 7 (नाम हटाने) का इस्तेमाल होता है। राजनीति दलों को समय-समय पर इन बदलावों की जानकारी दी जाती है।