रायपुर, 07 जनवरी 2025| रायपुर में पहली बार लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन होगा। इस लीग का ड्राफ्ट पूरा हो चुका है, और यह शानदार प्रतियोगिता रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
लीग में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें क्रिस गेल, डेविड वार्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथ्थपा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गुप्टिल सहित अन्य नामी खिलाड़ी शामिल हैं।
इस दौरान बॉलीवुड और छालीवुड सितारे भी परफॉर्म करेंगे। बॉलीवुड से तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, साथ ही गायक विशाल मिश्रा, सोनु निगम, हार्डी संधू जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन 8 फरवरी से 18 फरवरी तक किया जाएगा।