पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का ठेकेदारी लाइसेंस रद्द, जीएसटी घोटाले में 2 करोड़ का खुलासा, साय सरकार का एक्शन जारी

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बस्तर संभाग

रायपुर, 07 जनवरी 2025| पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड पर है। साय सरकार ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के ठेकेदारी का लायसेंस रद्द कर दिया है। जिस सड़क की स्टोरी को लेकर मुकेश की हत्या की गई उस सड़क के टेंडर को भी रद्द कर दिया है। इसको लेकर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर ने आदेश जारी किया है।

फर्म का जीएसटी किया निरीक्षण
सोमवार को वाणिज्यिक कर विभाग के द्वारा मेसर्स सुरेश चंद्राकर के फर्म का जीएसटी निरीक्षण किया गया। जिसमें 2 करोड़ रुपए से अधिक के अपात्र आईटीसी दावों का खुलासा किया गया है। CM विष्णु देव साय के निर्देश पर वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जीएसटी का अपवंचन करने वाले वाणिज्यिक फर्मों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों पर विगत 27 दिसंबर को निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि फर्म ने विगत वित्तीय वर्षों में 2 करोड़ से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

रिकार्डों की हो रही है जांच
विक्रेता ने इन विसंगतियों को स्वीकार करते हुए 30 दिसंबर 2024 को 30 लाख रूपये टैक्स का प्रारंभिक भुगतान किया है। अन्य भुगतान दस्तावेजों के सत्यापन के बाद भी लंबित हैं। विभाग द्वारा जीएसटी रिटर्न और बैंक विवरणों के मिलान सहित रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है, जिससे अंतिम देयता निर्धारित की जा सके।

 

 

पढ़ें   नौकरी छूटने पर ईपीएफओ से 75% राशि तुरंत निकालने की सुविधा : दो माह बेरोजगारी पर पूरी राशि का प्रावधान, सेवानिवृत्ति से एक साल पहले तक 90% फंड निकासी और टैक्स लाभ के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई आसान

सख्त कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश
जीएसटी अपवंचन के मामलों में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर राज्य में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक फर्माें की जांच की जा रही है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा ऐसे मामलों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *