मोहम्मद गुलाम को पुलिस ने पकड़ा : शादी का झांसा देकर युवती को ले जा रहा था राजस्थान, पुलिस ने रास्ते में पकड़ा

CRIME Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

• आरोपी मो. गुलाम सरवर के विरूद्ध भा.न्या.संहिता की धारा 87 का अपराध पंजीबद्ध।

जशपुर, 07 जनवरी 2025

जशपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को राजस्थान ले जा रहे मोहम्मद गुलाम सरवर को गिरफ्तार किया है । पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक थाना आस्ता क्षेत्र का एक 45 वर्षीय पिता ने दिनांक 02 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 18 वर्ष 02 माह की पुत्री जो प्रातः में 08 बजे जशपुर काॅलेज जाने के नाम से घर से निकली थी, जो वापस नहीं आई, प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान पंजीबद्ध कर जाॅंच में लिया गया।

 

 

युवती के गुम होने के संवेदनशील मामला पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी आस्ता के नेतृत्व में सायबर सेल को भी सम्मिलित करते हुये एक टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया। पतासाजी द्वारा मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल से युवती के अंबिकापुर में मौजूद होने की जानकारी मिली, जो आरोपी उसे राजस्थान ले जा रहा था। सरगुजा पुलिस एवं सायबर पुलिस की टीम द्वारा बस स्टैंड अंबिकापुर में जाकर पता-तलाश करने पर युवती को बरामद किया गया एवं आरोपी मो. गुलाम सरवर को अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में पीड़िता ने बताई कि आरोपी उसे शादी करने के लिये उसकी ईच्छा के विरूद्ध अंबिकापुर होते हुये राजस्थान ले जा रहा था। आरोपी मो. गुलाम सरवर उम्र 27 साल का कृत्य धारा 87 भा.न्या.संहिता का अपराध घटित करना अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 04.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पढ़ें   'शराबबंदी' की गूंज राजभवन पहुंची...तकरीबन 10 हजार महिलाओं का निंदा प्रस्ताव लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे BJP नेता...राज्यपाल ने दिया निर्देश का आश्वासन

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संतोष सिंह, म.प्र.आर. 485 रीना यादव, आर. अम्बुंज सिंह, आर. जगनारायण एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि :- “मो. गुलाम सरवर के बारे में पता चला है कि यह नशे का आदि है, वह युवती को दबावपूर्वक शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले जा रहा था। सायबर एवं अंबिकापुर पुलिस की सहायता से युवती को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।”

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *