रायपुर में गौकशी का मामला : मोमिन पारा में मिला बड़ी मात्रा में गौ मांस, पुलिस ने खुर्शीद, इरशाद, अशफाक के साथ तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, हिन्दू संगठन कल करेगा SP कार्यालय का घेराव

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर, 09 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौकशी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना पर गौ सेवकों की टीम के साथ मोमिनपारा में छापा मारा। इस दौरान एक घर में बड़ी मात्रा में गौ मांस पाया गया, जो बेचने के लिये रखा गया था। पूरा मामला आचाद चौक थाना क्षेत्र का है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है। देर रात चक्काजाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस, नायलोन रस्सी, लकडी का गुटका, तराजू, किलो बाट, मांस काटने का चार बडा हथियार/चाकू और बिक्री 2 हजार 550  रुपये जब्त किया गया है।  आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 13/25 धारा 299, 325 बीएनएस और छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज कर किया गया है।

 

 

पुलिस के मुताबिक, थाना आजाद चौक के तहत मोमिनपारा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों की ओरसे गौमांस बिक्री किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस की विशेष टीम उस मकान में छापा मारी। इस दौरान कमरे में एक व्यक्ति मौजूद था। पुलिस पार्टी आते देख अन्य कई लोग मौके से भाग निकले। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम समीर मंडल बताया। कमरे की तलाशी लेने के दौरान कमरे में गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार/चाकू, तराजू सहित अन्य सामग्री मिली।

 

आरोपी समीर मंडल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खुर्शीद अली, मोहम्मद मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं मोह. ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करना बताया गया। इस पर पुलिस ने  प्रकरण में संलिप्त आरोपी खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं मोह. ईरशाद कुरैशी की पतासाजी कर सभी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें   लॉकडाउन की मांग : संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने की राज्य में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग, पढ़िये सरकार और जनता से की क्या अपील?

हिंदू संगठन करेगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव

इस मामले को लेकर हिंदू संगठन कल एसपी कार्यालय का घेराव करेगा । हिंदू संगठन ने शहर के बीच इस प्रकार की घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए कल एसपी कार्यालय घेराव का फैसला लिया है ।

बजरंग दल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

इस घटना के विरोध में बजरंग दल ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कठोर से कठोर कार्रवाई आरोपियों के विरुद्ध करने की मांग की है । साथ ही बजरंग दल ने संजय नगर, संतोषी नगर, मौदहापारा, राजा तालाब क्षेत्र के होटलों की जांच करने की मांग की है ।

ये आरोपी गिरफ्तार

समीर मण्डल उम्र 36 साल निवासी नंदग्राम मधबापुर ग्राम जे एल नंबर 152 थाना कोतुलपुर जिला बांकुरा कलकत्ता पश्चिम बंगाल। वर्तमान पत- दरगाह वाली गली मौदहापारा रायपुर।

खुर्शीद अली उम्र 30 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर उम्र 30 साल निवासी डॉ. भागवत क्लिनिक के सामने मोमिन पारा थाना आजाद चौक रायपुर।

अशफाक अली उम्र 47 साल निवासी मोमिनपारा जे के किराया भण्डार के सामने थाना आजाद चौक रायपुर।

अरमान हैदर उम्र 28 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली हाण्डीपारा थाना आजाद चौक रायपुर।

मोह. ईरशाद कुरैशी उम्र 28 साल निवासी बिलाल नगर बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *