मोहम्मदपुर हुआ मोहनपुर, खलीलपुर हुआ अवधपुर…राज्य के CM ने बदल दिये एक दर्ज़न गाँवों के नाम, पढ़िये किन गाँवों के नाम बदले गये

Bureaucracy Exclusive Latest मध्यप्रदेश

न्यूज़ डेस्क

भोपाल, 13 जनवरी 2025|

मध्यप्रदेश के 11 गांवों के मुगलकालीन नाम बदले गये हैं। CM मोहन यादव ने मुगलकालीन नामों को औचित्यहीन बताया और गांवों के नाम बदलने की घोषणा की।

 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के शाजापुर पहुंचे। यहां सीएम यादव ने लाडली बहनों को बड़ी सौगात दीं इसके अलावा उन्होंने बड़ी घोषणा भी की है।

मुख्यमंत्री ने 11 गांवों को नये नाम दिये हैं और कहा कि ये सभी नाम औचित्य हीन थे, इस तरह मोहम्मदपुर मछनाई गांव अब मोहनपुर गांव, ढाबला हुसैनपुर अब ढाबला राम, घट्टी मुख्तियारपुर अब घट्टी, मोहम्मदपुर पवाड़िया गांव अब रामपुर पवाड़िया गांव, खजूरी अलहाबाद गांव अब खजूरी राम गांव, हाजीपुर गांव अब हीरापुर गांव, निपानिया हिसामुद्दीन गांव अब निपानिया देव गांव, रिछड़ी मुरादाबाद अब रिछड़ी, खलीलपुर गांव अब रामपुर गांव, शेखपुर गोंदी गांव अब अवधपुरी गांव, खलीलपुर अब अवधपुर, मोहम्मदपुर कुंवादिया अब रामपुर कुंवादिया, ऊंचोद अब ऊंचावद के नाम से जाने जायेंगे। इन सभी गांवों के नये नाम मिलने पर मांग करने वाले लोगों ने खुशी जताई है।

Share
पढ़ें   बजट पर प्रतिक्रिया : देश के आम बजट पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, विधायक शैलेष बोले : "युवाओं और किसानों को ठगने वाला चुनावी बजट"

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *