ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज, 13 जनवरी 2025
प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी 2025 को हो चुका है। आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर पहला स्नान हो रहा है, और सुबह से ही लाखों श्रद्धालु संगम पर पहुंच रहे हैं। सुबह 9:30 बजे तक लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगा ली है। स्नान घाट 12 किलोमीटर क्षेत्र में बनाया गया है, और हर घंटे लगभग 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं। इस अवसर पर 45 दिनों का कल्पवास भी शुरू हो चुका है।
संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा है, जो अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई श्रद्धालु तो पैदल 12 किलोमीटर की दूरी तय करके संगम तक पहुंच रहे हैं। मेले में विभिन्न वेशभूषाओं में साधु-संतों का आगमन हो रहा है, और श्रद्धालु इस पवित्र अवसर का आनंद ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के पहले स्नान पर शुभकामनाएं दीं और सभी श्रद्धालुओं से सनातन संस्कृति की इस गौरवशाली परंपरा में भाग लेने का आह्वान किया।
महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों की भारी तैनाती की गई है, और श्रद्धालुओं की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए पुलिस स्पीकर का इस्तेमाल कर रही है।