14 May 2025, Wed 10:02:32 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय कर्मचारी सेवक संघ के अध्यक्ष आर.एन. ध्रुव ने शिक्षकों के समर्थन में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, समायोजन की मांग को लेकर कहा- “आप निर्दोष हैं, सरकार जल्द करे कार्रवाई”

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 जनवरी 2025

नवा रायपुर के धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय कर्मचारी सेवक संघ के माननीय अध्यक्ष आर.एन. ध्रुव जी ने शिक्षकों के समायोजन की मांग का समर्थन करते हुए कहा:

“आप लोग यहाँ बैठकर अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं, यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। आप सभी पूर्णतः निर्दोष हैं, फिर भी आपको अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। सरकार को चाहिए कि वह आपकी समस्या को प्राथमिकता देकर त्वरित कार्रवाई करे। आपका टर्मिनेशन रद्द कर तुरंत समायोजन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।”

 

छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय कर्मचारी सेवक संघ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से आग्रह किया और उन्हें पत्र के माध्यम से निम्न बातें कही:

1. सरकार द्वारा गठित समिति में कम से कम एक सदस्य बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक को शामिल किया जाए।

2. समिति की रिपोर्ट आने तक बीएड सहायक शिक्षकों की सेवा को बरकरार रखा जाए।

3. समिति एक निश्चित समय-सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करे, जिसमें बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का समायोजन सुनिश्चित किया जा सके।

हम शिक्षकों के इस संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं और हर स्तर पर उनका समर्थन करेंगे।

Share
पढ़ें   वैक्सीन की अफवाह को दूर करने गांव के ही 'कर्मा सेवा शक्ति' समिति ने निकाली कलश यात्रा, ग्रामीणों ने रैली में शामिल होकर लगवाए वैक्सीन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed