15 May 2025, Thu 8:58:00 AM
Breaking

महाकुंभ 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन, श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था

रायपुर 14 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार है। मुख्यमंत्री ने अपनी दूरदर्शी सोच से प्रयागराज में राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की है।

कैसे पहुंचे छत्तीसगढ़ पवेलियन

छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है। यह ठीक बघाड़ा मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं।

 

Share
पढ़ें   चुनाव में ताल ठोंकेगा देवांगन समाज..समाज के लोगों को टिकट दिलाने यात्रा निकालेगा देवांगन समाज..दुर्ग में हुई बैठक में बनी बड़ी रणनीति

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed