प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 जनवरी 2025
राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में एक मरीज ने खिड़की का कांच तोड़कर छलांग लगाने का प्रयास किया, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज ने काफी देर तक खिड़की तोड़ने की कोशिश की, लेकिन समय रहते अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे रोक लिया।
इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने का आश्वासन दिया है।