11 May 2025, Sun 3:26:08 PM
Breaking

डिप्टी CM ने दी बड़ी सौगात : नगरीय निकायों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, सातवें वेतनमान के पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत और छठवें वेतनमान के पेंशनर्स के भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि, आदेश हुआ जारी

प्रमोद मिश्रा
रायपुर. 17 जनवरी 2025.

राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वालों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छटवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। दोनों वेतनमानों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से इस वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद आज विभाग ने मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य शासन द्वारा महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स का महंगाई राहत क्रमशः 50 प्रतिशत और 239 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है।

 

Share
पढ़ें   Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खेलने पाक‍िस्तान नहीं जाएगी टीम इंड‍िया? हाइब्रिड मॉडल पर चलेगा टूर्नामेंट, ICC को BCCI यहां मैच कराने का दे सकता है प्रस्ताव

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed