प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद जिले के मचेवा में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद सक्ति जिले के जेठा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे । जेठा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात CM देंगे।
डिप्टी CM का दौरा
डिप्टी CM अरुण साव आज कोरबा और सक्ति जिले के दौरे पर रहेंगे । कोरबा में बैठक लेने के बाद सक्ति पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे । उसके बाद मुख्यमंत्री के साथ ही राजधानी लौट आयेंगे ।
बीजापुर से रायपुर तक विभागीय मंत्री साव ने नाप दिए पीडब्लूडी के अधिकारी
छत्तीसगढ़ पी डब्लू डी विभाग ने बीजापुर सड़क निर्माण और मोवा ओवरब्रिज मरम्मत कार्य में गड़बड़ी, लापरवाही, गुणवत्ताहीन कार्य और अनियमितता पर सख्ती बरतते हुए अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई की है। उप मुख्यमंत्री अरुण के सख्त रवैये में बीजापुर से लेकर रायपुर तक बड़े अफसर नाप दिए गए हैं। विभाग ने बीजापुर में सड़क निर्माण में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार, मिलीभगत, शासकीय राशि के अपव्यय और गुणवत्ताहीन कार्यों के दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर के साथ ही निलंबन की भी कार्रवाई की है। एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं रायपुर में मोवा ओवरब्रिज की मरम्मत में अमानक एवं गुणवत्ताहीन कार्य और अनियमितता पर पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
भ्रष्टाचार और गडबड़ी पर जीरो टॉलरेंस पर अमल करते हुए उप मुख्यमंत्री सह भार साधक मंत्री अरुण साव ने बयान जारी कर बताया कि आज कई अधिकारियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। बीजापुर में आर.आर.पी.-1 (एल.डब्ल्यू.ई.) योजना के अंतर्गत 54.40 किमी लंबाई के अति महत्वपूर्ण प्रगतिरत नेलसनार-कोडोली-मिरतुल-गंगालुर मार्ग के कार्य के संबंध में 25 दिसंबर को गठित जाँच दल से प्राप्त प्रतिवेदन में पाई गई गड़बड़ियों के गंभीर होने एवं संबंधित अधिकारियों के मिलीभगत होने के कारण सड़क निर्माण में शासकीय राशि के अपव्यय, गबन, त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन प्रतिवेदन देने एवं ठेकेदार/निर्माण एजेंसी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य हैं। । इस प्रकार अमानक स्तर एवं गुणवत्ता के मापदण्डों का पालन किए बिना ही डामरीकरण का कार्य कराया जाकर कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी एवं उप अभियंताओं द्वारा अधिकार का दुरूपयोग कर अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन में अनियमितता बरती गई है। विभाग ने गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ठेकेदार केशवदास आर. जादवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
भारतीय टीम का चयन आज
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन आज होना है । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा दोपहर 12:30 बजे प्रेसवार्ता कर टीम की जानकारी देंगे । टीम में मोहम्मद शमी वापसी करेंगे, तो सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है ।