15 May 2025, Thu 3:10:00 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास, सांस्कृतिक धरोहर और जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

प्रमोद मिश्रा
रायपुर 18 जनवरी 2024

नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करते हुए अमित शाह जी को “माडिया मदिन युगल नृत्य” की प्रतिमा भेंट की।

इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। इनमें राज्य के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

 

डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री जी को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राज्य में किए जा रहे विकासात्मक प्रयासों की जानकारी भी दी।

Share
पढ़ें   नकली होलोग्राम मामला : अनवर ढेबर-एपी त्रिपाठी को रायपुर लाने की तैयारी, ED ने यूपी पुलिस को भेजा प्रोडक्शन वारंट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed