प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 जनवरी 2025
गुटखा खाकर स्कूली बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बीजेभाठा, विकासखंड डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव का है, जहां शिक्षक सुदामालाल साहू के खिलाफ बच्चों को पढ़ाते समय गुटखा खाने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
शिक्षक के खिलाफ शिकायत शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण और ग्राम बीजेभाठा के उपसरपंच द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव को लिखित रूप में दी गई थी। शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। जांच में यह पाया गया कि सुदामालाल साहू न केवल अध्यापन के दौरान गुटखा खाते थे, बल्कि शाला परिसर में मद्यपान भी करते थे।
जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि शिक्षक ने अपने पद की गरिमा का उल्लंघन किया और नशा मुक्ति तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों को जागरूक करने के बजाय खुद नशीले पदार्थों का सेवन किया। बच्चों के सामने इस तरह का व्यवहार अनुचित और निंदनीय है। इस आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।