जगदलपुर में जल्द शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिए निर्माण तेज करने और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

Bureaucracy Exclusive Latest बड़ी ख़बर बस्तर संभाग स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 जनवरी 2025

बस्तर अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के सामने तैयार हो रहे इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से बस्तर अंचल के लोगों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज, महारानी जिला चिकित्सालय और निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने और इसे जल्द शुरू करने के लिए सिटी स्कैन, एमआरआई और अन्य चिकित्सा उपकरणों की शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के आवासीय व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व. बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के शिशु वार्ड का विस्तार करने और सीसीटीवी के समुचित परिचालन के लिए ऑपरेटर नियुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जगदलपुर में नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सा इकाई, शिशु वार्ड और सर्जिकल वार्ड का जायजा लिया और अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने महारानी जिला चिकित्सालय और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का ओपीडी, आईपीडी और आईसीयू का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से निःशुल्क दवा योजना और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। जायसवाल ने अस्पताल में साफ-सफाई, पर्ची काउंटर, हेल्पडेस्क काउंटर, मातृ शिशु केंद्र, लेबर रूम, सिटी स्कैन सेंटर और दवा स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक चित्रकोट विनायक गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   भगवान श्री परशुराम जी की जयंती : विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे ने दी परशुराम जयंती की बधाई, हेमंत बोले :"प्रदेश के हरेक लोगों को मिले भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद"

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *