प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 जनवरी 2025
हेयरस्टाइल को लेकर हुए विवाद में 9वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह दो नाबालिगों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान, 15 वर्षीय छात्र ने 17 वर्षीय साथी को छाती में चाकू मार दिया।
घायल छात्र को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। दोनों छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ते थे। यह घटना गुड़ियारी थाना क्षेत्र में हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों दोस्तों के बीच पिछले हफ्ते से हेयरस्टाइल को लेकर टिप्पणी चल रही थी। मंगलवार को स्कूल जाते समय इसी बहस के दौरान एक नाबालिग (आरोपी) ने अपने साथी पर तेज हथियार से हमला कर दिया और उसकी छाती में वार किया।
घायल छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोपी नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना के समय आरोपी स्कूल ड्रेस