प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मुंबई में ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स कनेक्ट’ कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को लेकर सभी उद्योगपतियों के सामने रखा जाएगा साथ ही उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आमंत्रित भी किया जाएगा । देश की आर्थिक राजधानी में होने वाला यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है । इस कार्यक्रम के बाद रात में आज सीएम रायपुर लौट आयेंगे ।
बीजेपी और कांग्रेस करेगी मंत्रणा
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के लिए कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 27 जनवरी तक चलने वाली है । ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया के बीच अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है । उम्मीदवारों के नामों की रायशुमारी के लिए आज दोनों पार्टियों की महत्वपूर्ण बैठके होंगी । माना जा रहा है कि आज कुछ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी दोनों पार्टी कर दें ।
बस्तर में सुरक्षाबल के जवानों को फिर से मिली सफलता
बस्तर में एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है । जानकारी के मुताबिक एक बड़े माओवादी विरोधी अभियान में, 203 कोबरा बटालियन और 131 बटालियन सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने मेटागुडेम और दुलेर गांवों के बीच वन क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री और हथियार निर्माण उपकरण का एक बड़ा भंडार सफलतापूर्वक बरामद किया है ।
बरामद शस्त्रागार में साबुन के डिब्बे में पैक किए गए 21 तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी), मल्टीपल बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) बम, एक जनरेटर सेट, खराद मशीन सहायक उपकरण, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बनाने वाली सामग्री, बंदूक निर्माण उपकरण और आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति शामिल हैं। प्रत्येक बरामद आईईडी का वजन लगभग 250 ग्राम था ।