9 May 2025, Fri 12:31:42 AM
Breaking

सुकमा: दुल्लेड़ और मेटागुड़ा के जंगलों में कोरबा और CRPF का बड़ा ऑपरेशन, नक्सलियों का डंप यार्ड बरामद, भारी मात्रा में विस्फोटक और उपकरण जब्त

सुकमा, 23 जनवरी 2025 जिले में कोरबा और सीआरपीएफ के जवानों ने बड़ी छापेमारी की है. दुल्लेड़ और मेटागुड़ा के बीच जंगल में नक्सलियों का डंप यार्ड मिला है. यहां से जवानों ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और उपकरण बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, कोरबा की 203 और सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के जवानों ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों का डंप बरामद किया. जवानों ने डंप से जनरेटर से लेकर विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किया. इस दौरान ये भी सामने आया कि नक्सली बरामद किए गए उपकरणों का इस्तमाल कर बीजीएल सेल्स बनाते थे.

Share
पढ़ें   CG साहित्यकारों और कलाकारों के लिए खबर : साहित्यकारों-कलाकारों से पेंशन नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की 31 दिसम्बर तक,पढ़िये खबर

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed