प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 जनवरी 2025
राजधानी रायपुर में एक पुलिसकर्मी द्वारा स्कूटी सवार महिला से मारपीट का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखा कि महिला ने गलती से पुलिसकर्मी की बाइक को ठोकर मार दी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने गुस्से में महिला पर हाथ उठा दिया और उसे घूंसे मारने लगा। यह घटना पंडरी के लोधी पारा चौक के पास हुई, जो खम्हाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर नाराजगी जता रहे हैं और पुलिसकर्मी के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल किया कि एक सरकारी कर्मचारी कैसे किसी महिला पर हाथ उठा सकता है।