दुल्हन दिलाने के नाम पर ठगी और अपहरण का ड्रामा: अंबिकापुर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, मध्यप्रदेश से 6 आरोपी गिरफ्तार

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सरगुजा सम्भाग

अंबिकापुर, 23 जनवरी 2025 अंबिकापुर के दो युवकों के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया है. लेकिन जो कहानी सामने आई है वह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसमें आरोपियों से दुल्हन दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए थे. लड़कियां भी दिखाई गई. लेकिन शादी के लिए ट्रेन से रवाना होने से पहले लड़कियां भाग गईं. इसके बाद दिए गए पैसों की वापसी के लिए सारा खेल हुआ.

एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इन्दर साय मरावी ने 20 जनवरी 2025 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर से अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ निकला उनका उनका लड़का दिनेश मरावी वापस नहीं लौटा है. मामले में थाना दरिमा में मामला पंजीबद्ध किया गया था.

विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि दिनेश मरावी ने अपनी पत्नी को कुछ आरोपी उसे और उसके दोस्त काबिल अंसारी को ट्रेन में जबरदस्ती बिठाकर ले जा रहे हैं. इसके बाद इंदर साय मरावी ने आरोपियों की डिमांड पर फोनपे के जरिए 25,000 रुपए दिया था. इसके बाद आरोपियों का लोकेशन चेक करने पर सागर, मध्यप्रदेश पाया गया.

 

 

 

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तत्काल टीम को सागर रवाना किया, जहां से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें दमोह निवासी शाहिद खान, राशिद खान व रामनरेश तिवारी और सागर निवासी सोनू राय, राहुल जैन व मुकेश दुबे शामिल हैं.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि काबिल अंसारी ने परिचित के जरिए शादी के लिए वधू दिलाने की बात हुई थी, जिस पर आरोपियों की ओर से नगद और फोनपे के जरिए एक लाख 25 हजार रुपए दिया था. आरोपी अंबिकापुर पहुंचे और लड़की भी देखी. शादी की सहमति भी बनी, लेकिन रवाना होते समय लड़कियां स्टेशन से फरार हो गईं.

पढ़ें   CG ब्रेकिंग : निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांग हितग्राहियों को लाभ दिलाने अधीक्षक ने दिव्यांगों से मांगा पैसा, मामले में मंत्री अनिला भेड़िया के दखल के बाद समाज कल्याण विभाग ने तत्काल अधीक्षक को किया निलंबित

पूरा वाकया समझ आते ही आरोपियों ने दिनेश मरावी और काबिल अंसारी से पैसों की मांग करते हुए मारपीट करते हुए जबरदस्ती ट्रेन में अपहरण कर ले गए. आरोपियों को सागर से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *