प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल गणतंत्र दिवस के मौके पर अंबिकापुर में तिरंगा फहराने वाले हैं । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर से उड़ान भरकर लखनपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित वंदे मातरम कार्यक्रम में शामिल होंगे । कार्यक्रम के बाद अंबिकापुर पहुंचकर मां महामाया के दर्शन करेंगे । आज रात्रि अंबिकापुर में रात्रि विश्राम करने के बाद कल सुबह गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
BJP की पहली लिस्ट आज
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल बीजेपी की मैराथन बैठकें चली हैं । ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी की पहली लिस्ट आज जारी हो जाएगी । सूत्र बता रहे हैं कि कल लिस्ट को फाइनल कर लिया गया है ।
सचिन
पायलट कल आयेंगे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट कल रायपुर आयेंगे । पहले उनके दौरा आज आने का था लेकिन अब सचिन पायलट कल रायपुर आयेंगे और चुनाव समिति की बैठक लेंगे । माना जा रहा है कि कल या परसो कांग्रेस लिस्ट जारी कर देगी ।