29 May 2025, Thu 8:13:50 AM
Breaking

CG ओपन स्कूल परीक्षा 2025 की समय-सारणी जारी: 12वीं की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की 27 मार्च से होगी शुरू, राज्यभर में बनाए जाएंगे ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 जनवरी 2025

ओपन स्कूल परीक्षा की समय-सारणी जारी हो गई है. 12वीं की परीक्षा 26 व दसवीं की 27 मार्च से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए करीब 82 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. इन परीक्षाओं के लिए राज्य में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. पिछली बार मार्च-अप्रैल परीक्षा 2024 के लिए करीब एक लाख छात्रों ने आवेदन किया था.

बता दें कि ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा एक साल में तीन बार आयोजित की जाएगी. साल 2025 की यह पहली परीक्षा है. बारहवीं और दसवीं दोनों परीक्षा की शुरुआत हिंदी से होगी. परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. बारहवीं की परीक्षा 21 अप्रैल और दसवीं की 17 अप्रैल तक चलेगी. पहले एक साल में ओपन स्कूल की दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी. पिछले साल से तीन बार परीक्षा हो रही है.

2024 में हुई तीनों परीक्षाओं में सबसे अच्छा रिजल्ट पहली परीक्षा यानी मार्च-अप्रैल परीक्षा का था. इसमें दसवीं में 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. द्वितीय परीक्षा के तहत दसवीं का रिजल्ट 27.65 प्रतिशत और बारहवीं का 45.48 प्रतिशत था. तृतीय परीक्षा में दसवीं में 38.74 और बारहवीं में 53.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर मार्च-अप्रैल 2025 परीक्षा की समय-सारणी जारी की गई है.

Share
पढ़ें   क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?: सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य को दी लॉकडाउन लगाने की सलाह, सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण पर कहा - यह आपात स्थिति, लॉकडाउन पर विचार करे सरकार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed