प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 जनवरी 2025
बीजेपी ने रायपुर महापौर के लिए मीनल चौबे का नाम तय किया है। मीनल चौबे बीजेपी संगठन में लंबे समय से सक्रिय रही हैं और उन्होंने तीन बार रायपुर नगर निगम में पार्षद का चुनाव भी जीता है। इसके अलावा, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने पार्टी के संगठन में अहम भूमिका निभाई है। वह वर्तमान में रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के पद पर कार्यरत हैं।
मीनल चौबे का जन्म रायपुर में हुआ था, और उनकी शिक्षा रायपुर के सालेम स्कूल और जे.आर. दानी स्कूल से हुई है। इसके बाद, उन्होंने विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर से विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। छात्र जीवन में भी उन्होंने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई थी और कई छात्र संघ पदों पर काम किया था।
अब बीजेपी ने उन्हें महापौर पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जो आगामी नगर निगम चुनाव में मैदान में उतरेंगी।